About

Hi Friends,

मेरा नाम Piyush Rai है। मैं जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं लेकिन वर्ष 2001 में मैं अपनी शिक्षा के लिए माता-पिता के साथ वाराणसी शिफ्ट हो गया था। वाराणसी से ही मैंने 10th, 12th और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।
यानी गाजीपुर मेरी जन्मभूमि और वाराणसी मेरी कर्म भूमि है।

Fittalk ब्लॉग क्या है:-

Fittalk ब्लॉग योग, प्राणायाम और स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर आधारित है। मेरे हर पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है कि मैं अपने Readers को कुछ Value Provide कर सकूं। और इस काम में मुझे काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर जानकारी इकट्ठा करके उसे अपने पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य होता है।

Fittalk ब्लॉग क्यों बनाया:-

मैं बचपन से ही yoga और Exercise में बहुत रुचि रखता था। जब मैं आठवीं क्लास में था तब मैंने पहली बार योगा Competition में Participate किया था जो डिस्टिक लेवल पर आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मैं अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और यहीं से मेरी योगा की Journey शुरू हुई।
वर्ष 2015 में जब मैं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से ग्रेजुएशन कर रहा था। तब वहीं से मैंने योगा का कोर्स किया और मैं एक सर्टिसाइड योगा इंस्ट्रक्टर हो गया।
हालांकि मुझे लोगों को योग सिखाने में दिलचस्पी थी और लोगों को Free of Cost योगा भी सिखाता था। फिर मुझे Idea आया कि अगर मैं ब्लॉग बनाकर Internet के माध्यम से लोगों तक अपनी जानकारी पहुंचा पाता हूं तो मेरा Motive भी पूरा हो जाएगा और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी भी पहुंच जाएगी।
तब मैंने अपने Blogging Journey की शुरुआत वर्ष 2020 से शुरू की। हालांकि मैंने इस Blogging की Field में आने में बहुत देरी कर दी जिसका मुझे बहुत अफसोस भी है। लेकिन कहते हैं ना कि “सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।”

पढाई-लिखाई(Education):-

मैंने 10th और 12th KCASV INTER COLLEGE, VARANASI से पूरी की है।
GRADUATION, महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ, वाराणसी से पूरी की है।
Certificate in YOGA – महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ
NIELIT Computer course

नौकरी(Job):-

मैंने अपनी पहली जॉब BIG FACTION PVT. LTD. से स्टार्ट की थी जहां मै Digital Marketing Excutive के पद पर कार्यरत था। यह कंपनी E-Commerce ke साथ-साथ Digital marketing services भी प्रदान करती है। वहा से जॉब छोड़ने के बाद मैंने अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की शुरुवात की।
मै इस Digital Marketing Agency(Markzmania) का Co-Founder हूँ। जहां Website creation, Seo, Google Ads, Social Media Marketing और Facebook Ads की सर्विसेज प्रदान की जाती है।

मेरे शौक(My Hobbies):-

Blogging
Daily Yoga & Exercise practice
Playing Badminton
Reading Motivational Books

Contace me:-