Career In Yoga, jobs in yoga, yoga teacher vacancy, yoga instructor jobs, Courses and Yoga trainer (योग में करियर, योग्यता, कोर्स, सैलरी, प्रमुख शिक्षण संस्थान)
किसी बीमारी या संक्रमण से बचाव में योग की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई है। अपनी दिनचर्या में नियमित योगासन और प्राणायाम शामिल करने वाले लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने या फिर कोरोना से जल्दी उबरने में काफी मदद मिली है। हाल के वर्षों में भारत समेत दुनिया भर में योग की स्वीकार्यता बढ़ी है। ऐसे में योग का प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों की मांग शैक्षणिक संस्थाओं से लेकर कारपोरेट कंपनियों तक में तेजी से बढ़ रही है।
योग में करियर – Career In Yoga In Hindi
आज के समय में जब सेहत सर्वोपरि हो गया है, ऐसे में मेरे ख्याल से योग से बेहतर शायद ही कोई और कैरियर है। ऐसा इसलिए कि अगर आप अच्छे योग शिक्षक हैं, तो स्वयं का तो स्वास्थ्य ठीक रखते हैं। समाज के लिए आप बेहतर योगदान दे रहे हैं। साथ ही साथ अपने लिए अर्थोपार्जन(Income) भी कर रहे हैं। कोरोना की वजह से यह फील्ड अब तेजी से बढ़ रहा है और इससे संभावनाएं भी बढ़ रही है। रही बात सैलरी की तो योग में कमाई की कोई सीमा नहीं है। बाबा रामदेव(Swami Baba Ramdev) का उदाहरण हमारे सामने हैं।
यहां आप जितने अच्छे योग टीचर(Yoga Teacher) होंगे, उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। बस, युवाओं को मेरी यही सलाह है कि वे इस फील्ड में केवल इस दृष्टि से ना आए की यह रोजगार है। यह सोचकर आए कि हम सोसाइटी के लिए भी अच्छा कर सकते हैं। अगर यह सोच कर आएंगे कि हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो इसे गंभीरता से नहीं ले पाएंगे और ना ही सीख पाएंगे।

मशहूर पत्रिका लेसेंट की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से तीन में से एक व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। कोरोना संक्रमण के बाद मानसिक स्वास्थ्य डिसऑर्डर से ग्रस्त ऐसे लोगों की अनुमानित संख्या 34 फीसदी के लगभग है। करुणा के कारण पिछले करीब 2 साल से पढ़ाई लिखाई से लेकर कामकाज को नुकसान पहुंचने से ज्यादातर लोग इससे प्रभावित हैं। इनमें अवसाद, तनाव और निराशा दिख रही है।
वैसे महामारी से पूर्व भी बदलती जीवन शैली के कारण लोगों का जीवन तनावपूर्ण था। लेकिन कोरोना के कारण उत्पन्न चुनौतियों ने इसे और बढ़ा दिया है। ऐसे में इससे बचने के लिए उन्हें होलिस्टिक उपचार की जरूरत है। इसमें योग बेहद कारगर साबित हो रहा है चिकित्सक भी योगासन और प्राणायाम करने की सलाह देते रहे हैं। दरअसल योग से ना सिर्फ मानसिक संतुलन ठीक रहता है बल्कि यह तन मन को पूरी तरह फिट रखता है।
भारत में 3 लाख योग प्रशिक्षकों की कमी – Yoga Teacher Vacancy
एसोचैम द्वारा किए गए अध्ययन में यह रिपोर्ट सामने आई है कि देश में 3 लाख योग प्रशिक्षकों की कमी है। जबकि 5 लाख योग प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। दक्षिण पूर्व एशिया में योग प्रशिक्षकों की मांग सबसे ज्यादा है। भारत से दक्षिण पूर्व एशिया और चीन में योग प्रशिक्षक सबसे ज्यादा जाते हैं। अनुमान है कि चीन में भारत के 3000 से ज्यादा योग प्रशिक्षक काम कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर हरिद्वार और ऋषिकेश के हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में योग स्कूल सबसे ज्यादा है इसलिए इसे भारत का योग की राजधानी कहा जाता है।
योग में बढ़ती रोजगार की संभावनाएं – Jobs in Yoga
कोरोना के इस संकट काल में हर किसी को योग की उपयोगिता का एहसास हो गया है। योग से ना केवल रिकवरी में मदद मिल रही है बल्कि मानसिक शांति भी मिल रही है। महामारी से बचाव के लिए अभी तक इम्यूनिटी मजबूत करना ही सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है। ऐसे में लोग योग, प्राणायाम, मेडिटेशन, अनुलोम विलोम और कपालभाति के रूप में तरह-तरह के आसन से अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है आने वाले वर्षों में यह हर किसी की दिनचर्या का अटूट हिस्सा होगा। जाहिर है इससे इस योग को सीखने और सिखाने वाले की भी जरूरत पड़ेगी।
वैसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार योग को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया जाता रहा है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी इसकी स्वीकार्यता बढ़ाते हुए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाना तय किया गया है। योग की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए ही सीबीएससी सहित देश के कई राज्य बोर्डों के स्कूलों में इस विषय(Yoga Subject) को पाठ्यक्रम (syllabus) में शामिल किया जा चुका है, जहां योग शिक्षक(Yoga/PT Teacher) प्रशिक्षक के रूप में अच्छे अवसर मिल रहे हैं।

योग के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं – Career In Yoga
कोरोना के बाद बदली परिस्थितियों में इन दिनों ऑनलाइन योग क्लासेज भी काफी लोकप्रिय देखी जा रही हैं। संक्रमण से बचने के लिए और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग इस तरह के वर्चुअल योग क्लासेज को खूब पसंद कर रहे हैं। घर बैठे नए-नए उपयोगी योगासन और प्राणायाम सीखने में उन्हें इस माध्यम से काफी मदद मिल रही है। दूसरी ओर प्रशिक्षित योग शिक्षकों को कैरियर का यह नया विकल्प मिल गया है। जहां वे लोगों को ऑनलाइन योग सिखा कर अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
वैसे योग प्रशिक्षकों की जरूरत स्कूल कॉलेज से लेकर बड़ी-बड़ी कारपोरेट कंपनियों और हॉस्पिटल में भी देखी जा रही है। इसके अलावा बड़ी-बड़ी कॉलोनियों और सोसाइटीज के हेल्थ क्लबों में भी इन प्रोफेशनल्स की काफी मांग है। कारपोरेट क्लासेस लगाकर और प्राइवेट टीचिंग करके भी इस क्षेत्र में अच्छी कमाई की जा सकती है।
यहां मिलेगा काम
योग एक विज्ञान(Yoga is a Science) है, इसे सीखने के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक की आवश्यकत होती है। योग शिक्षक अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे तमाम योग शिक्षण संस्थान हैं जहां योग शिक्षक (Yoga Trainer) के लिए ढेरों अवसर है। कुल मिलाकर आप यहां अच्छे मौके तलाश सकते हैं।
- रिसर्च
- अकादमिक
- हेल्थ रिसॉर्ट
- अस्पताल
- जिम
- स्कूल
- स्वास्थ्य केंद्र
- हाउसिंग सोसाइटियां
- कार्पोरेट घराने
- टेलीविजन चैनल भी योग प्रशिक्षक(Career In Yoga) हायर करते हैं और जाने-मानी हस्तियां भी प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर हायर करते हैं।
योग का प्रशिक्षण (Yoga Teacher Training) हासिल कर योग एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स, रिसर्च ऑफिसर के तौर पर काम किया जा सकता है।
पार्ट टाइम के तौर पर कमा सकते हैं अच्छा पैसा
योग शिक्षक बनने का एक फायदा यह भी है कि योग की क्लासेज अधिकतर सुबह या शाम को ही होती हैं। ऐसे में आपके पास बीच का पूरा दिन होता है, जिसमें आप कुछ नया सीख सकते हैं या कोई दूसरा काम या बिजनेस या फिर अपना खुद का योग ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू कर सकते हैं।
कोर्स एवं योग्यता – Yoga Courses & Eligibility
योग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने के लिए कई तरह के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। जहां सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री और पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं के बाद इसका सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स किया जा सकता है वहीं योग में पीजी डिप्लोमा कोर्स(Yoga Courses) के लिए ग्रेजुएशन होना चाहिए।
- योग में बीएससी (BSc Yoga) – 12वीं के बाद योग को करियर के तौर पर लेने के लिए ग्रेजुएशन कोर्स के तौर पर बीएससी योग कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 साल की है। इसमें योग विज्ञान, शरीर की रचना, शरीर और मन पर योग के प्रभाव के बारे में विस्तार से बढ़ाया जाता है।
- योग में डिप्लोमा (Diploma in Yoga)– योग में अच्छा करियर बनाने के लिए डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यह एक Short Term कोर्स है। इसे 12वीं के बाद कर सकते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा(Naturopathy), मानसिक स्वास्थ(Mental Health) जैसी चीजें इस कोर्स में आप सीख सकते हैं।
- योग में एमएससी (MSc Yoga)- योग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन के बाद एमएससी योग कोर्स कर सकते हैं। इस में दाखिला(Admission) लेने वाले छात्रों को एनाटॉमी(Anatomy), फिजियोलॉजी(physiology), उपनिषद(Upanishads), योग थेरेपी(yoga therapy) और योग सूत्रों(Yoga Sutras) जैसी चीजें पढाई जाती है। इसके अलावा वेद और प्राचीन पाठ जैसे भगवत गीता(Bhagwat Gita) को भी सीखने का मौका मिलता है। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।
- सर्टिफिकेट कोर्स(Yoga Certificate Course)- योग के क्षेत्र में कई तरह के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं। यह कोर्स किसी भी उम्र में की जा सकती हैं। यह कोर्स घंटे के हिसाब से किए जाते हैं। इसमें मुख्यत: 200 घंटे, 400 घंटे 500 घंटे के कोर्स होते हैं जो टीचर ट्रेनिंग के लिए कराए जाते हैं।
- योग में बीए(BA in Yoga)- योग के क्षेत्र में BA कोर्स को एकेडमिक रूप से लिया जा सकता है। इसमें आयुर्वेद की मूल बातों से लेकर इतिहास में योग के महत्व के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।
- MA Yoga(MA in Yoga)- योग के क्षेत्र में BA करने के बाद अधिक जानकारी के लिए छात्र एमए योग कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। जिसमें छात्रों को योग के बारे में गहन जानकारी हासिल होती है। इसके बाद रिसर्च और डेवलपमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं।
- पीजी डिप्लोमा कोर्स(PG Diploma in Yoga)- ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है। योग विज्ञान के क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी काफी प्रचलन में है क्योकि सबसे ज्यादा लोग इसी कोर्स को करते है।
- योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स (Yoga Teacher Training Course)- योगा ट्रेनर की मांग इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स करके अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। योग शिक्षक बनने का एक लाभ यह भी है कि योग की क्लासेज ज्यादातर सुबह या शाम को ही होती हैं। ऐसे में आपके पास बिच बिच का पूरा समय होता है जिसमे में अपना कुछ दूसरा काम भी कर सकते है या कुछ और सिख सकते है।
- योग में बीएड(B.Ed. in Yoga)- ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप बीएड योग कोर्स करके टीचिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस कोर्स के लिए आपको एक अच्छा वक्ता भी होना बहुत जरुरी है, ताकि वह लोगो के समछ अपनी बातो को अच्छी तरह प्रस्तुत कर सके।
योग टीचर का वेतन – Yoga Teacher Salary
भारत में, योग प्रशिक्षक का औसत वेतन प्रति माह 20k से 30k के बीच होता है, स्कूलों में टीजीटी स्केल 40 से 45 हजार वेतन मिल सकता है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपका वेतन बढ़ता जाएगा। विदेश में इस क्षेत्र में एक अच्छा वेतन पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।(Career In Yoga)
Career In Yoga