सेहत का खजाना है ये 7 बीज |Mix Seeds Benefits in Hindi

आप बाजार से महंगी सब्जी या फल खरीद कर लाते हैं लेकिन इनके बीज फेंक देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे फल या सब्जियां हैं जिनके बीज भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद(Seeds Benefits) हैं। खासकर पपीता, खरबूज, शरीफा, कद्दू, कटहल आदि के बीज। नियमित रूप से इनका सेवन किया जाए तो कई गंभीर बीमारियों के साथ-साथ कोरोना से लड़ने में मददगार होंगे।

अब इस लेख में हम benefits of seeds के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की Seeds khane ke fayde क्या-क्या है। और इससे सम्बंधित एक वीडियो भी शामिल किया गया है जिसे देखना न भूले।

बीज और उसके फायदे | Seeds Khane ke Fayde

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल की डाइटिशियन रितु पूरी बताती है कि बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर (seeds khane ke fayde) बहुत सी बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। इन बीजों में पर्याप्त मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन, प्रोटीन व मिनरल्स पाए जाते हैं। यह बीच ह्रदय रोगों, तनाव से राहत देने के अलावा यौन जीवन को बेहतर बनाते हैं। इनसे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

पपीते के बीज से पाचन तंत्र बेहतर होता है। पेट की समस्याओं अर्थराइटिस, जोड़ों के सूजन व दर्द को दूर करने में यह रामबाण है। इनमें से कुछ बीज बेहद आसानी से उपलब्ध हैं और उनको अपने जीवन में शामिल कर आप निरोग रह सकते हैं।

पपीता के बीज – Papaya Seeds Benefits in Hindi

  • इसे सुखाकर पीस लें और शहद के साथ ले।
  • दही में मिलाकर नाश्ते में लिया जा सकता है, सलाद में मिलाकर खा सकते हैं।

कद्दू के बीज – Pumpkin Seeds Benefits in Hindi

  • कद्दू के बीज में विटामिन बी और फॉलिक एसिड के अलावा ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो मोड को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं।
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। वजन कम करने एवं ब्लड प्रेशर समान रखने में भी मददगार है। कद्दू के बीज को भूनकर खाया जा सकता है।

अंगूर के बीज – Grapes Seeds Benefits in Hindi

  • अंगूर के बीज में विटामिन ई पाया जाता है।
  • बीज से निकले तेल का इस्तेमाल दवाओं में भी होता है।
  • इसमें पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है।
  • डायबिटीज का खतरा कम रहता है और एग्जिमा और सोरायसिस (त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना) में भी लाभदायक है।

खरबूजे के बीज – Muskmelon Seeds Benefits in Hindi

  • काफी मात्रा में प्रोटीन होता है और साथ ही विटामिन ए, सी और भी पाया जाता है।
  • विटामिन ए से खरबूजे का बीज आंखों के लिए फायदेमंद है।
  • एसिडिटी में आराम पहुंचाने के साथ पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त रखते हैं।

तरबूज के बीज – Watermelon Seeds Benefits in Hindi

  • तरबूज के बीज प्राकृतिक रूप से वजन घटाने में मददगार हैं।
  • इनमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो झुर्रियों को रोकते हैं।
  • बीज को छीलकर दूध या पानी के साथ लेना चाहिए।

कटहल के बीज – Jackfruit seeds Benefits in Hindi

  • कटहल के बीज को रात में भिगोकर सुबह खाने से भूख बढ़ती है।
  • शरीर में खून की कमी नहीं होने देता और तनाव घटाने में मददगार है।
  • इसके बीच को सुखाकर भी खाया जा सकता है।

अलसी के बीज – Flax Seeds Benefits in Hindi

एक चम्‍मच पिसी हुई अलसी 7 ग्राम होती है. इसमें 1.28 ग्राम प्रोटीन, 2.95 ग्राम फैट, 2.02 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 1.91 ग्राम फाइबर, 17.8 मि.ग्रा कैल्शियम, 27.4 मि.ग्रा मैग्‍नीशियम, 44.9 मि.ग्रा फास्‍फोरस, 56.9 मि.ग्रा पोटैशियम, 6.09 माइक्रोग्राम फोलेट और जीएक्‍सेंथिन होता है।

  • अपने औषधीय गुणों के कारण अलसी के बीज हर उम्र के व्यक्ति के लिए लाभदायक हैं।
  • इनमें प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 और फैटी एसिड जैसे आवश्यक तत्व मौजूद हैं।
  • इनका सेवन रजनोवृति, कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण, शुगर नियंत्रण, मांसपेशियों को मजबूत करने आदि में सहायक है।

और भी पढ़े – लहसुन खाये और बढ़ाये यादाश्त के साथ इम्युनिटी

चिया बीज क्या होता है |What is Chia Seeds in Hindi?

चिया सीड्स(Chia Seeds ) में ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और इसके साथ साथ इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है जोकि हर प्रकार के स्वास्थ्य समाधान प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं |

शोध अध्ययनों से पता चलता है कि चिया सीड्स में विटामिन सी, ई, नियासिन, थियामिन, एंटीऑक्सिडेंट, राइबोफ्लेविन पाए जाते हैं जो कि एक इंसान के पोषण के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है।

चिया के बीज के फायदे | Chia Seeds Benefits in Hindi

  • पाचन में सुधार करता है।
  • यह तनाव और उच्च रक्तचाप को कम करता है।
  • डायबिटीज के मरीज को चिया सीड्स कम खाना चाहिए।
  • वजन घटाने में बहुत मदद करते हैं
  • ह्रदय रोग से सम्बंधित खतरे को कम करती है

बीज खाने के फ़ायदे सम्बंधित वीडियो | Mix Seeds Benefits in Hindi

Bij Khane ke Fayde

Leave a Comment